Top News

T20 World Cup में नजर आयेगें इंदौर के ये 2 बड़े प्‍लेयर, आईपीएल परफॉरमेंस देखकर मिला मौका

ICC ने 17 अक्टूबर से यूएई में टी20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत करने की घोषणा की है। 15 अक्‍टूबर तक सभी देशों के प्‍लेयर की लिस्‍ट फइनल की जाएगी उससे पहले टीम के नेट प्‍लेयर में बदलाव किए जा सकते हैं। वहीं भारतीय टीम की बात करें तो BCCI T20 world cup में खेलने वाले 15 लोगों के नाम पहले ही दी चुका है। हालांकि आईपीएल 2021 में कुछ नए भारतीय खिलाडियों की परफॉमेंस देखते हुए उन्‍हें भी वर्ल्‍ड कप 2021 का हिस्‍सा बनाया जा रहा है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) वेंकटेश अय्यर और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) अवेश खान को बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के समाप्‍त होने के बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रूकने को सूचित किया गया है, क्योंकि वे अब  टी20 वर्ल्ड कप का हिस्‍सा होने जा रहे हैं।

इससे पहले, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के उमरान मलिक को भी इसी UAE में वापस रहने के लिए कहा गया है। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी देखते हुए उन्‍हें भी नेट प्रक्सिश के लिए सिलेक्‍ट किया गया है।

IPL में वेंकटेश अय्यर और अवेश खान की परफॉरमेंस

यूएई में चल रहे IPL 2021 में अवेश खान दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर सामने आए हैं। दाहिने हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 23 विकेट लिए हैं।

वहीं दूसरी तरफ वेंकटेश अय्यर ने केकेआर की ओर से शीर्ष क्रम में धमाकेदार बल्‍लेबाजी करते हुए शुर्खियां बटौरी हैं1 बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने IPL 2021 दूसरे चरण में अब तक 265 रन बनाए हैं और गेंद के साथ अय्यर ने अब तक 3 विकेट लिए हैं।

अवेश खान और वेंकटेश अय्यर मध्‍यप्रदेश के इंदौर शहर से आते हैं।

24 अक्‍टूबर होगा भारत पाकिस्‍तान मैच  

भारतीय क्रिकेट टीम 24 अक्टूबर 2021 को पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले टी 20 विश्व कप मुकाबला खेलने वाली है। इससे पहले विराट सेना 18 और 20 अक्‍टूबर को इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के साथ वार्मअप मैच खेलने नजर आयेगें।

यह भी जरूर पढें – India’s T20 WC Team: इन 15 खिलाडियों के साथ टी 20 वर्ल्‍डकप खेलने जाएगा भारत, देखें लिस्‍ट:

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp