Top News

ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर मंच से गिरे, अंदरूनी चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती

अपने बयानों और कामों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले मप्र के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) ग्वालियर में एक कार्यक्रम के दौरान मंच से गिर पड़े। बताया जा रहा है कि ग्वालियर में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा मंत्री एक दस फीट चौड़े मंच पर बैठे थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar), वरिष्ठ नेता प्रभात झा (Prabhat jha) और मप्र सरकार के मंत्री भरत सिंह कुशवाहा सहित करीब 25 लोग भी उनके साथ मंच पर बैठे हुए थे। इसी दौरान दुर्घटना हो गई। 

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम बागवानी बोर्ड के दफ्तर के उद्घाटन का था। इसी दौरान घटना हो गई। बताया जा रहा है कि ऊर्जा मंत्री को अंदरूनी चोटें आई हैं, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। खबर लिखे जाने तक ऊर्जा मंत्री अस्पताल में ही भर्ती थे। 

चर्चाओं में बने रहते है तोमर : 
तोमर को अक्सर मीडिया में चर्चाओं में बने रहने के लिए जाना जाता है। वे पेट्रोल के बढ़ते दामों पर लोगों को साइकिल चलाने की सलाह देने, नगर निगम का भ्रष्टाचार उजागर करने और ग्वालियर और भोपाल के ट्रांसफार्मर पर चढ़कर कचरा साफ करने के दौरान चर्चा में आए थे। 

वहीं हाल ही में कैबिनेट बैठक के दौरान खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Yashodhara Raje Scindia) से उनकी तूतू मैंमैं की खबरें भी खूब वायरल हुई थीं। 

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में मंत्री जी ही चढ़ गए बिजली के खम्बे पर और लगा दिया अधिकारियों को झटका

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp