Top News

वाल्मी परिसर में शहीदों के नाम रोपे पौधे, मटकी फोड़ और गायन में भी दिखाया दम 

वाल्मी परिसर में गत दिवस “हरीतिमा संग सावन लुभावन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के मन में देश के वीर-शहीदों की स्मृति बनाए रखना, देशभक्ति की अलख जगाना, पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन करना था। इस अवसर पर परिसन में गुमनाम शहीदों के नाम पौधरोपण किया गया। सभी ने पौधरोपण के साथ ही वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधते हुए पौधरोपण के बाद पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया। यह पौधे आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत वीर शहीदों की स्मृति में रोपे गए थे।

इस मौके पर देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें 20 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। इस मौके पर देशभक्ति के तराने गाए गए।


सावन और जन्माष्टमी को खास बनाने हुईं कई प्रतियोगिताएं :  

इस मौके पर सावन और जन्माष्टमी को खास बनाने के लिए मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में शिवम मिश्रा पहले स्थान पर और सृजल सिंह द्वितीय रहीं। सावन को ध्यान में रखते हुए आकर्षक झूले भी लगाए गए थे। जिसका लुफ्त सभी ने उठाया।

इस अवसर पर ओणम व्यंजन प्रतियोगिता, मेहंदी, हस्तनिर्मित, राखी, थाली सज्जा एवं जन्माष्टमी हेतु हस्तनिर्मित सज्जा प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। अंत में सभी विजेताओं को पौधा और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

यह भी पढ़ें :विधायक रामेश्वर शर्मा ने शेयर की विवादित पोस्ट, लिखा- कांग्रेस और तालिबान एक सिक्के के दो पहलू 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp