Top News

भोपाल के जैन सोशल ग्रुप का प्रथम स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न, कोरोना महामारी में दिवंगत साथियों की याद में रौपे 40 पौधे 

भोपाल जैन सोशल ग्रुप राजधानी 251 के प्रथम स्नेह मिलन समारोह का आयोजन ‘केरवा जंगल कैंप’ में नवनिर्वाचित अध्यक्ष के एल जैन की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ ग्रुप के नन्हे-मुन्ने सदस्यों द्वारा प्रस्तुत मंगलाचरण से हुई। तत्पश्चात समूह में शामिल नए तथा पूर्व सदस्यों का आपस में परिचय बेहद हर्षोल्लास भरे माहौल में संपन्न हुआ।

इस मौके पर बच्चों के साथ-साथ दम्पत्ति सदस्यों के बीच मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन सभी कार्यक्रमों के साथ कोरोना काल में कमेटी द्वारा ऑनलाइन सम्पन्न करवाए गए खेल और प्रतियोगिताओं के पुरस्कारों का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वैक्सीन लगवाने की शर्त : 
हेमलता जैन रचना ने बताया कि केरवा के सुरम्य प्राकृतिक वातावरण में, श्रावण मास की रिमझिम फुहारों के बीच सदस्यों का उत्साह देखते ही बन रहा था। फल, भुट्टे, मूँगफली, मंगोड़े और गरमागरम चाय के साथ सुस्वादिष्ट भोजन का आनन्द लेते हुए सभी सदस्यों ने स्नेह मिलन के इस अवसर को समारोह के अंत तक जीवंत बनाए रखा।


कार्यक्रम में शामिल सभी सदस्यों के लिए वैक्सीन लगवाने की अनिवार्य शर्त थी। ग्रुप में जिन सदस्यों का अगस्त माह में जन्मदिन या वैवाहिक वर्षगांठ थीं। उनको तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बधाईयां और शुभकामनाएं दी गईं।  


दिवंगत साथियों की याद में रोपे पौधे : 
इस अवसर पर संरक्षक देवेंद्र जी रुचि प्रिंटर्स, डॉ. पी.के.जैन, पूर्व अध्यक्ष गण आदित्य मन्या, चंद्र कुमार बनारसी, नीरज माणिक, वर्तमान अध्यक्ष इंजी. केएल जैन, सचिव अरुण जैन सारणी, उपाध्यक्ष मोदी आजाद जैन, कोषाध्यक्ष दिनेश गार्डन, सह सचिव अंकेश जैन, सह कोषाध्यक्ष भव्य जैन, मीडिया प्रभारी हेमलता राकेश जैन सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों एवं ग्रुप के सभी दंपत्ति सदस्यों ने बच्चों सहित अपनी सहभागिता प्रदान कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।

कार्यक्रम के अंत में कोरोना अथवा सहज रूप से जो परिजनों बिछड़ गए उन सभी के लिए ग्रुप के सभी सदस्यों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनकी स्मृति में कमेटी के सदस्यों द्वारा इस अवसर पर गुलदाऊदी, कीकर, पलाश, कुम्बी, महुआ, पीपल, बरगद और कचनार के 40 पौधों का रोपण भी किया।

यह भी पढ़ें : त्योहाराें की गाइडलाइन को लेकर हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने की गृहमंत्री डॉ. मिश्रा से मुलाकात 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp