Top News

मान्या सिंह: पिता चलाते हैं ऑटो रिक्‍सा, कभी दूसरों के बर्तन धोकर किया गुजारा,अब बनी मिस इंडिया 2020 रनर अप

अगर आपके सपनों में ताकत है तो ये जरूर सच होते हैं, चाहे स्थिति कितनी भी कठिन क्यों न हो। मिस इंडिया 2020 की रनर-अप मान्या सिंह इस बात का सबसे उदाहरण बनकर सामने आयीं हैं। यहां हम बात करने जा रहे हैं फ़ेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता 2020 की रनर-अप मान्या सिंह के बारे में जो भले ही इस प्रतियोगिता की विनर नहीं बनी लेकिन उनकी संघर्ष की कहानी ने सभी को चौका दिया है।

मान्‍या सिंह के पिता चलाते हैं ऑटो रिक्‍सा-

अब मुंबई की रहने वाली मान्‍या, यूपी के गोरखपुर से आती हैं, उन्‍होनें अपने जीवन में बहुत ही कठिनाइयों का सामना किया है। मान्या के पिता एक ऑटो रिक्शा चालक हैं। मान सिंह ने अपने संघर्ष की बात करते हुए कहा, कि  “मैंने 14 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था। मैं पिज्जा हट में काम करती थी। मैंने एक डिशवॉशर के रूप में भी काम किया है। मैंने ऐसे दिन भी देखे हैं जहाँ मुझे किसी के जूते भी साफ करने पड़ें”

मान्‍या ने बताई अपने संघर्ष की कहानी-

मान्‍या बताती हैं कि उन्‍होनें कई राते बिना खाए बिताई हैं। मीलों की दूरी का सफर पैदल किया है ताकि वह ऑटो के पैसे बचा सकें। मान्‍या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि

“मैंने भोजन और नींद के बिना कई रातें बिताई हैं। मेरे खून, पसीने और आंसुओं ने मेरे सपनों को आगे बढ़ाने के लिए साहस जुटाया है। रिक्शा चालक की बेटी होने के नाते, मुझे कभी स्कूल जाने का अवसर नहीं मिला क्योंकि मुझे अपनी किशोरावस्था में काम करना शुरू करना था। मेरे पास जितने भी कपड़े थे, वे सब मैने ही सिले थे। मैं किताबों के लिए तरसती थी। लेकिन किस्मत मेरे पक्ष में नहीं थी। आखिरकार, मेरे माता-पिता ने मेरी मां के पास जो भी ज्वेलरी थी उसे गिरवी रखी, उसमें यह सुनिश्चित करना था कि डिग्री हासिल करने के लिए मैंने अपनी परीक्षा की फीस चुकाई। मेरी मां ने मेरे लिए बहुत कुछ झेला है। 14 साल की उम्र में, मैं घर से भाग गयी थी। मैं किसी तरह दिन में अपनी पढ़ाई पूरी और रात को एक डिशवॉशर की नौकरी की और रात में एक कॉल सेंटर में भी काम किया। मैं कई घंटों तक पैदल चली है ताकि मैं रिक्शा का किराया बचा सकूं। मैं आज यहां वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया 2020 के मंच पर अपने पिता, अपनी मां और मेरे युवा भाई के साथ दुनिया को यह दिखाना चाहती हूं कि अगर आप अपने सपनों के लिए प्रतिबद्ध हैं तो जरूर संभव होगें।”

यह भी जरूर पढ़ें-जानिए कौन हैं पार्टी गर्ल Dananeer Mobeen, जो सोशल मीडिया पर जमकर हो रही हैं वायरल-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp